धर्मशाला: ब्राह्मण कल्याण सभा के सदस्य संजय शर्मा ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग उठाई है. संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन भी होना चाहिए. इस बोर्ड के अध्यक्ष पद पर किसी विद्वान व्यक्ति को नियुक्त किया जाना चाहिए.
ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग
संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार नीति बनाकर ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन करें. संजय शर्मा ने कहा कि इस बोर्ड के गठन की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाना चाहिए, ताकि ब्राह्मणों के मुद्दों का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके.