ज्वालामुखी: सियासी हवा से सुर्खियों में आए मां बगलामुखी मंदिर से रोजाना नई खबरें निकल कर सामने आ रही है. अब विश्व हिंदू परिषद व ब्राह्मण सभा मां बगलामुखी मंदिर के पक्ष में उतर आई है. उन्होंने अब सामूहिक रूप से यह बयान जारी किया है कि प्रदेश सरकार मंदिर को सरकारीकरण करने की बात न सोचे.
विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि मंदिर को सियासी अखाड़ा न बनाया जाए. बीते दिनों सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा में पूर्व मंत्री रविंद्र रवि व सांसद व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मंदिर की गतिविधियों पर शक जाहिर करते हुए इसे सरकारीकरण की बात कही थी. उसके बाद उसी बात पर राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने भी इस मुद्दे को हवा दे दी, लेकिन ब्राह्मण सभा देहरा व विश्व हिंदू परिषद अब नेताओं के खिलाफ खड़ी होकर मंदिर ट्रस्ट के पक्षधर हो गए हैं.
ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पुजारी मनोज भारद्वाज ने कहा कि मां बगलामुखी मंदिर में सारी व्यवस्था ठीक है. उन्होंने कहा कि हम सब यह चाहते हैं कि इस मंदिर का सरकारीकरण न हो. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि मंदिर में कमियां हैं तो वह बताएं, ताकि मंदिर दुरुस्त किया जा सके.
ब्राह्मण सभा देहरा के सचिव सुशील शर्मा ने कहा कि मां बगलामुखी मंदिर प्राचीन मंदिर है. यहां महंत के पिता ने इस मंदिर के निर्माण में बहुत मेहनत की है. मौजूदा महंत रजत गिरी भी मंदिर को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में बहुत मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी मंदिरों में से बगलामुखी मंदिर स्वच्छता की दृष्टि से नम्बर एक पर है.