हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की खूबसूरती के कायल हुए गली बॉय रणवीर सिंह, बोले- किस्मत वाले ही कर पाते हैं इस जन्नत की सैर - एचपीसीए स्टेडियम

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह फिल्म 83 के लिए धर्मशाला स्थित एचपीसीए के स्टेडियम में ट्रेनिंग ले रहे हैं.

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह

By

Published : Apr 16, 2019, 3:21 PM IST

कांगड़ा: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह फिल्म 83 के लिए धर्मशाला स्थित एचपीसीए के स्टेडियम में ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्होंने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को विश्व का सबसे बेहतरीन और खूबसूरत स्टेडियम करार दिया है.

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने कहा कि बचपन से हिमाचल की खूबसूरती के बारे में सुना था और यहां आकर वैसा ही दिखा जैसा उन्होंने सुना था. उन्होंने कहा कि हिमाचल जन्नत है और वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें यहां आने का मौका मिला.

हिमाचल की खूबसूरती के कायल हुए गली बॉय रणवीर सिंह

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब में उनका एक दोस्त था जो किंग्स इलेवन पर बिहाइंड द सीन शूट कर रहा था. उसी दोस्त ने बताया कि कहीं भी चले जाओ, लेकिन इस जैसा खूबसूरत मैदान कहीं नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पहली बार टीवी पर स्टेडियम देखा तो वो स्टेडियम की खूबसूरती को देखकर हैरान थे.

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने कहा कि स्टेडियम हिमाचल प्राइड के साथ-साथ देश का भी प्राइड है. फिल्म की शूटिंग से पहले यहां आकर ट्रेनिंग लेने से पूरी टीम को पॉजिटिव एनर्जी के साथ पॉजिटिव वाइब्स आयी हैं. उन्होंने कहा कि मुबंई के मैदान में भी ट्रेनिंग करते हुए वो बात नहीं आती जो यहां है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details