कांगड़ा: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने शत्तिपीठ बगलामुखी में रविवार को शीश नवाकर मां की पूजा अर्चना की. बगलामुखी ट्रस्ट के चेयर पर्सन महन्त रजत गिरि ने सुपरस्टार गोविंदा से पूजा-अर्चना करवाई.
'चीची' ने बगलामुखी में नवाया शीश, बोले- मां के बुलावे पर आया - शत्तिपीठ बगलामुखी ताजा खबर
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने शत्तिपीठ बगलामुखी में रविवार को शीश नवाकर मां की पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके प्रसंशकों का तांता लगा रहा.
गोविंदा ने बगलामुखी में नवाया शीश
मंदिर में दर्शन करने के बाद अभिनेता गोविंदा ने सुख शांति के के लिए हवन भी किया. इस मौके पर गोविंदा ने कहा कि वे काफी समय से मां के दरबार में आने की सोच रहे थे, लेकिन अब जब मां का बुलावा आया है तो मां के दर्शन के लिए यहां आया.
इस बीच गोविंदा ने अपने प्रसंको के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और साथ ही कुछ लोगों को ऑटोग्राफ भी दिए. बताया जा रहा है कि बगलामुखी के बाद गोविंदा मां ज्वालाजी के दर्शन के लिए जाएंगे.