हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घाटे में चल रही KCC बैंक शाखाएं नहीं होंगी बंद, BOD की मीटिंग में लिया गया फैसला

केसीसी बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में कई शाखाओं की शिफ्ट करने का फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने की. डॉ. भारद्वाज ने कहा कि पॉलिटिकल मोटिवेटिड खोली गई शाखाओं के दौरे के दौरान पाया गया कि कुछ शाखाएं बैंक को सही लाभ नहीं दे पा रही हैं. ऐसी शाखाओं के संबंध में रिपोर्ट तलब की है.

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक मुख्य कार्यालय, धर्मशाला

By

Published : Jul 8, 2019, 10:11 PM IST

धर्मशाला: केसीसी बैंक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में कई शाखाओं की शिफ्ट करने का फैसला लिया गया. केसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज का कहना है कि कुछ शाखाएं पॉलिटिकल मोटिवेटिड खोली जाती हैं और ऐसी शाखाओं का दौरा कर रिपोर्ट तलब की गई है.

वीडियो.

डॉ. भारद्वाज ने कहा कि पॉलिटिकल मोटिवेटिड खोली गई शाखाओं के दौरे के दौरान पाया गया कि कुछ शाखाएं बैंक को सही लाभ नहीं दे पा रही हैं. ऐसी शाखाओं के संबंध में रिपोर्ट तलब की है. डॉ. भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि ऐसी शाखाओं को बंद तो नहीं किया जाएगा, लेकिन आगे-पीछे शिफ्ट किया जा सकता है. डॉ. भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हर महीने-डेढ़ महीने बाद आयोजित की जाती है. बैंक के कई खर्च ऐसे होते हैं, जिन्हें सिर्फ बीओडी की स्वीकृति दे सकती है.

केसीसी बैंक के चेयरमैन ने बताया कि बैंक के एमडी भी पांच लाख तक की अनुमति दे सकते हैं, जबकि इससे अधिक खर्च के लिए बीओडी की बैठक में मामला रखा जाता है और वहीं से इसकी अनुमति मिलती है. उन्होंने कहा की बैंक के आईटी विभाग में ज्यादा राशि की जरूरत रहती है. ऐसे में उस राशि को रिएक्टीफाई करने के लिए महीने-डेढ़ महीने बाद बीओडी का आयोजन किया जाता है. इसी तरह बीओडी की रूटीन बैठक आयोजित की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details