धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड प्रशासन ने छात्र हित के लिए निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कम परीक्षार्थियों की स्थिति में लिए जाने वाले 300 रुपये के प्रति छात्र से कम करके 150 रुपये करने का निर्णय लिया है.
परीक्षार्थियों की संख्या भी 70 से घटाकर 60 परीक्षार्थी करने का निर्णय लिया है. डॉ. सोनी ने कहा कि देश के दसवीं व जमा दो की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों द्वारा दूरभाष के माध्यम से आग्रह किया जा रहा है.