कांगड़ाः भाजपा ने सरकारी अस्पताल रैहन में मंगलवार को रक्तदान शिविर लगा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया. यह शिविर प्रदेश महामंत्री कृपाल परमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
फतेहपुर में रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस, 100 लोगों ने किया रक्तदान - नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया
सरकारी अस्पताल रैहन में भाजपा ने रक्तदान शिविर अयोजित कर नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया. प्रदेश महामंत्री कृपाल परमार ने की अध्यक्षता. शिविर में 100 से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया.
भाजपा के महामंत्री कृपाल परमार ने कहा कि सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. बुधवार को रे प्राईमरी स्कूल में फल बांटे जाएंगे और 20 सितम्बर को छत्तर के दिव्यांग स्थल पर सेवा भाव से कार्य किया जाएगा. शिविर में 100 से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया और लोग निरधारित समय से पहले ही शिविर में पहुंच चूके थे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. जिसके तहत सफाई अभियान, रक्तदान शिविर, अस्पतालों में मरीजों को फल बांटने सहित अन्य सेवा कार्य किये जाएंगे.