IND VS SA ODI: दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचाएगा HRTC - भारत-साउथ अफ्रीका वनडे
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका एक दिवसीय मैच देखने आने वाले दर्शक दाड़ी और कचैहरी अडडा से एचआरटीसी की नीली बसों में स्टेडियम पहुंचेंगे. एचआरटीसी द्वारा मैच के दौरान दर्शकों के लिए 4 नीली बसों की सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी.
धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका एक दिवसीय मैच देखने आने वाले दर्शक दाड़ी और कचैहरी अड्डा से एचआरटीसी की नीली बसों में स्टेडियम पहुंचेंगे. एचआरटीसी ने मैच के दौरान दर्शकों के लिए 4 नीली बसों की सेवा उपलब्ध करवाई है, जिनकी सेवाएं 12 मार्च को सुबह 11 बजे से मैच समाप्त तक उपलब्ध रहेंगी. एचआरटीसी मैच के लिए 42 सीटर बसों को दाड़ी-कचैहरी-स्टेडियम रूट पर भेजेगा. वापस इसी रूट से इन बसों को दाड़ी मेला ग्राउंड पहुंचाया जाएगा. एचपीसीए ने मैच के दौरान खेल प्रेमियों की संख्या को देखते हुए इन बसों की बुकिंग करवाई है.
दर्शकों की सुविधा के लिए एचपीसीए द्वारा धर्मशाला में होने वाले मैचों के दौरान एचआरटीसी बसों की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं, जिसकी एवज में एचपीसीए की ओर से एचआरटीसी को अग्रिम भुगतान भी किया जाता है. इस मर्तबा एचपीसीए की ओर से चार बसों की सेवाओं के लिए एचआरटीसी को 32 हजार रुपये की अदायगी की गई है.