हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IND VS SA ODI: दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचाएगा HRTC

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका एक दिवसीय मैच देखने आने वाले दर्शक दाड़ी और कचैहरी अडडा से एचआरटीसी की नीली बसों में स्टेडियम पहुंचेंगे. एचआरटीसी द्वारा मैच के दौरान दर्शकों के लिए 4 नीली बसों की सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी.

By

Published : Feb 29, 2020, 11:02 AM IST

Blue buses will be run in Dharamshala match
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका एक दिवसीय मैच देखने आने वाले दर्शक दाड़ी और कचैहरी अड्डा से एचआरटीसी की नीली बसों में स्टेडियम पहुंचेंगे. एचआरटीसी ने मैच के दौरान दर्शकों के लिए 4 नीली बसों की सेवा उपलब्ध करवाई है, जिनकी सेवाएं 12 मार्च को सुबह 11 बजे से मैच समाप्त तक उपलब्ध रहेंगी. एचआरटीसी मैच के लिए 42 सीटर बसों को दाड़ी-कचैहरी-स्टेडियम रूट पर भेजेगा. वापस इसी रूट से इन बसों को दाड़ी मेला ग्राउंड पहुंचाया जाएगा. एचपीसीए ने मैच के दौरान खेल प्रेमियों की संख्या को देखते हुए इन बसों की बुकिंग करवाई है.

दर्शकों की सुविधा के लिए एचपीसीए द्वारा धर्मशाला में होने वाले मैचों के दौरान एचआरटीसी बसों की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं, जिसकी एवज में एचपीसीए की ओर से एचआरटीसी को अग्रिम भुगतान भी किया जाता है. इस मर्तबा एचपीसीए की ओर से चार बसों की सेवाओं के लिए एचआरटीसी को 32 हजार रुपये की अदायगी की गई है.

वीडियो
आरएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चडडा ने बताया कि एक माह पूर्व ही मैच के मद्देनजर बसें उपलब्ध करवाने हेतू पत्र प्राप्त हुआ था, जिस पर मैच के लिए 4 नीली बसों की व्यवस्था कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details