नूरपुर: देश भर में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. वहीं प्रदेश में लगे कर्फ्यू से अस्पतालों में ब्लड बैंक में रक्त का अभाव हो गया है. कर्फ्यू के कारण जहां रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा है, वहीं रक्तदानी भी इस कर्फ्यू के हालात में अस्पतालों में रक्तदान करने नहीं जा पा रहे हैं.
इसी कारण ब्लड बैंक में ब्लड का अकाल पड़ गया है. इससे अस्पताल में आपातकाल स्थिति में पहुंचने वाले मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसी समस्या के चलते नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के पंद्रह सदस्यों ने शुक्रवार को पठानकोट में जाकर रक्तदान कर अस्पताल को संजीवनी प्रदान की.
बता दें कि नूरपुर ब्लड डोनर क्लब समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर पठानकोट, टांडा और धर्मशाला अस्पतालों के लिए रक्त उपलब्ध करवाता है. यह क्लब प्रदेश के सबसे बड़े रक्तदान शिविर का भी आयोजन करवा चुका है जिसमें 603 यूनिट रक्तदान किया गया था.