नूरपुर: कोरोना संकट के कारण प्रदेश में लागू लॉकडाउन के कारण पिछले दिनों ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई थी. ऐसे में बल्ड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए कई निजी संस्थाएं आगे आ ही हैं. इसी कड़ी में रविवार को नूरपुर में ब्लड डोनर क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 168 यूनिट रक्तदान हुआ है.
बता दें कि रक्तदान शिविर में पठानकोट ब्लड बैंक और पालमपुर अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम ने भाग लिया था. 40 यूनिट रक्त पालमपुर टीम ने और 128 यूनिट रक्त पठानकोट की टीम ने इकट्ठा किया है. शिविर में 13 महिला रक्तदाताओं ने भी भाग लिया, जबकि 85 रक्तदाता ऐसे थे जो पहली बार रक्तदान कर रहे थे.