कांगड़ा:बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान एवं बेटी है. अनमोल योजनाओं के अन्तर्गत सरकार एवं प्रशासन द्वारा किए गए गंभीर प्रयासों से आज सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
पोषण अभियान के अन्तर्गत गठित परागपुर ब्लॉक कन्वरजेंस कमेटी, सशक्त महिला योजना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत खंड स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करते हुए उपमण्डल अधिकारी देहरा धनबीर ठाकुर ने यह शब्द कहे.
उन्होंने कहा कि इस अभियान के महत्व को देखते हुए जन-जन तक इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार होना चाहिए, जिससे कोई भी कन्या या महिला विभागीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विकास परियोजना परागपुर में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत 3120 लाभार्थियों को 1,39,94,000/-रूपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में 26 लाभार्थियों को 13,26,000/-रूपये की राशि एवं बेटी है.
एफडीआर के रूप में राशि उपलब्ध करवाई गई
अनमोल योजना के अन्तर्गत 323 बेटियों को एफडीआर के रूप में 6,15,800/-रूपये की राशि उपलब्ध करवाई गई. एसडीएम ने बैठक में पोषण अभियान के अन्तर्गत बच्चे के पहले 1000 दिन जिसमें प्रसव के पूर्व एवं पश्चात बच्चे की आयु का 2 वर्ष का समय सम्मिलित हैं पर ध्यान केन्द्रित करने पर जोर दिया एवं इस बारे विस्तृत चर्चा की गई, ताकि पोषण अभियान के लक्ष्यों जैसे बच्चों में बौनेपन की प्रतिशतता में कमी लाना, 15-49 वर्ष की गर्भवती, धात्री महिलाओं और किशोरियों व बच्चों में खून की कमी को दूर करना और जन्म समय कम वजन के बच्चों की संख्या में कमी लाना, जैसे लक्ष्यों को पूरा किया जा सके.