हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हर कन्या एवं महिला को मिले विभागीय योजनाओं का लाभ: एसडीएम धनबीर ठाकुर - एसडीएम धनबीर ठाकुर न्यूज

अनमोल योजनाओं के अन्तर्गत सरकार एवं प्रशासन द्वारा किए गए गंभीर प्रयासों से आज सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. पोषण अभियान के अन्तर्गत गठित परागपुर ब्लॉक कन्वरजेंस कमेटी, सशक्त महिला योजना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत खंड स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करते हुए उपमण्डल अधिकारी देहरा धनबीर ठाकुर ने यह शब्द कहे.

Block task force meeting in Kangra, कांगड़ा में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक
फोटो.

By

Published : Feb 25, 2021, 8:04 PM IST

कांगड़ा:बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान एवं बेटी है. अनमोल योजनाओं के अन्तर्गत सरकार एवं प्रशासन द्वारा किए गए गंभीर प्रयासों से आज सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

पोषण अभियान के अन्तर्गत गठित परागपुर ब्लॉक कन्वरजेंस कमेटी, सशक्त महिला योजना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत खंड स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करते हुए उपमण्डल अधिकारी देहरा धनबीर ठाकुर ने यह शब्द कहे.

उन्होंने कहा कि इस अभियान के महत्व को देखते हुए जन-जन तक इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार होना चाहिए, जिससे कोई भी कन्या या महिला विभागीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विकास परियोजना परागपुर में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत 3120 लाभार्थियों को 1,39,94,000/-रूपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में 26 लाभार्थियों को 13,26,000/-रूपये की राशि एवं बेटी है.

एफडीआर के रूप में राशि उपलब्ध करवाई गई

अनमोल योजना के अन्तर्गत 323 बेटियों को एफडीआर के रूप में 6,15,800/-रूपये की राशि उपलब्ध करवाई गई. एसडीएम ने बैठक में पोषण अभियान के अन्तर्गत बच्चे के पहले 1000 दिन जिसमें प्रसव के पूर्व एवं पश्चात बच्चे की आयु का 2 वर्ष का समय सम्मिलित हैं पर ध्यान केन्द्रित करने पर जोर दिया एवं इस बारे विस्तृत चर्चा की गई, ताकि पोषण अभियान के लक्ष्यों जैसे बच्चों में बौनेपन की प्रतिशतता में कमी लाना, 15-49 वर्ष की गर्भवती, धात्री महिलाओं और किशोरियों व बच्चों में खून की कमी को दूर करना और जन्म समय कम वजन के बच्चों की संख्या में कमी लाना, जैसे लक्ष्यों को पूरा किया जा सके.

एसडीएम ने किया प्रोत्साहित

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी परागपुर जीत सिंह ने विभाग द्वारा खंड में किए जा रहे सभी कार्यों का ब्योरा रखा. जिनके कुशल संचालन हेतु एसडीएम ने उन्हें प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि आम लोगों से जुड़ा होने के कारण महिला एवं बाल विकास विभाग एवं इसके कर्मचारी की भूमिका बहुत अहम है और इसे यह लोग बखूबी निभाते भी हैं.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परागपुर खंड में जनजीवन मिशन के तहत मात्र एक माह में 82 आंगनवाड़ी केंद्रों को पयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं तथा शेष बचे केंद्रों में भी जल्द लगा दिए जाएंगे.

उन्होंने बैठक में सभी विभागों जैसे जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आयूष विभाग और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग और अन्य विभागों को पोषण अभियान के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने हेतु एक जुट हो कर कार्य करने के निर्र्देश दिए गए ताकि योजना अनुसार चरणबद्ध तरीके से उक्त लक्ष्यों को पूरा करवाया जा सके.

ये भी पढ़ें-पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी विवाहिता, वाराणसी पहुंची तो 12वीं क्लास का निकला छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details