हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में विभिन्न योजनाओं के तहत बेटियों को दिए लगभग 83 लाख रुपये: धनबीर ठाकुर - पोषण अभियान देहरा न्यूज

पोषण अभियान के अन्तर्गत गठित ब्लॉक कन्वरजेंस कमेटी, सशक्त महिला योजना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत खंड स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करते हुए उपमंडल अधिकारी (नागरिक) देहरा धनबीर ठाकुर ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना' के अन्तर्गत 499 लाभार्थियों को लाभान्वित कर 24,87,000/-रूपये की राशि और 'बेटी है अनमोल योजना' के अन्तर्गत 2019-20 में 57 बेटियों को लाभान्वित करके एफडीआर के रूप में 6,44,000/-रूपये की राशि व बेटियों को स्कॉलरशिप के रूप में 9,90,360/-रूपये की राशि उपलब्ध करवाई गई.

Block level meeting under Beti Bachao Beti Padhao campaign in Dehra
फोटो.

By

Published : Oct 5, 2020, 4:45 PM IST

देहरा:बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान एवं बेटी है अनमोल योजनाओं के अन्तर्गत सरकार एवं प्रशासन द्वारा किए गए गंभीर प्रयासों से आज साकारात्मक परिणाम समाज में देखने को मिल रहे हैं. पोषण अभियान के अन्तर्गत गठित ब्लॉक कन्वरजेंस कमेटी, सशक्त महिला योजना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत खंड स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करते हुए उपमंडल अधिकारी (नागरिक) देहरा धनबीर ठाकुर ने यह शब्द कहे.

उन्होंने कहा कि इस अभियान के महत्व को देखते हुए लोगों को जागरुक कर इसे जन आंदोलन में बदलने की अवाश्यकता है. एसडीएम ने बैठक में पोषण अभियान के अन्तर्गत बच्चे के पहले 1000 दिन जिसमें प्रसव के पूर्व एवं पश्चात बच्चे की आयु का 2 वर्ष का समय सम्मिलित हैं पर ध्यान केन्द्रित करने पर जोर दिया एवं इस बारे विस्तृत चर्चा की गई, ताकि पोषण अभियान के लक्ष्यों जैसे बच्चों में बौनेपन की प्रतिशतता में कमी लाना, 15-49 वर्ष की गर्भवती, धात्री महिलाओं और किशोरियों व बच्चों में खून की कमी को दूर करना व जन्म समय कम वजन के बच्चों की संख्या में कमी लाना, जैसे लक्ष्यों को पूरा किया जा सके.

फोटो.

उन्होंने बैठक में सभी विभागों जैसे जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आयूष विभाग तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग और अन्य विभागों को पोषण अभियान के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने हेतु एक जुट हो कर कार्य करने के निर्देश दिए गए, ताकि योजना अनुसार चरणबद्ध तरीके से उक्त लक्ष्यों को पूरा करवाया जा सके.

उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन के सफल प्रयासों से आज बेटियों को लेकर समाज में एक जागरुकता पैदा हुई है. जिसके सकारात्मक परिणाम आज हमें देखने को मिल रहे हैं, लेकिन कईं पंचायतों में घटते लिंग अनुपात के बारे में उन्होंने गहरी चिंता जताई.

धनबीर ठाकुर ने इस योजना के अन्तर्गत जिम्मेवार विभागों को सतर्क रहने के आदेश दिए, ताकि किसी भी पंचायत में बेटियों की संख्या में कमी न आए. सशक्त महिला योजना के अन्तर्गत भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा इसके लिए जिम्मेदार सभी विभागों को इस योजना को सफल बनाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विकास परियोजना देहरा में मुख्यमंत्राी कन्यादान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में 95 लाभार्थियों को लाभान्वित करके 41,52,000/-रूपये की राशि उपलब्ध करवाई गई.

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत 499 लाभार्थियों को लाभान्वित कर 24,87,000/-रूपये की राशि और बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 2019-20 में 57 बेटियों को लाभान्वित करके एफडीआर के रूप में 6,44,000/-रूपये की राशि व बेटियों को स्कॉलरशिप के रूप में 9,90,360/-रूपये की राशि उपलब्ध करवाई गई.

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा प्रवीण कुमार ने विभाग द्वारा खंड में किए जा रहे सभी कार्यों का ब्योरा रखा. जिनके कुश्ल संचालन हेतु एसडीएम ने उन्हें प्रोतसाहित किया. उन्होंने कहा कि आम लोगों से जुड़ा होने के कारण महिला एवं बाल विकास विभाग एवं इसके कर्मचारी की भूमिका बहुत अहम है और इसे यह लोग बखूबी निभाते भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details