कांगड़ा/ज्वाली: जिला के ब्लॉक कांग्रेस ज्वाली व यूथ कांग्रेस ज्वाली की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती मनाई गई. जिसमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. चौधरी चन्द्र कुमार सहित कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी के चित्र समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि देश में कंप्यूटर क्रांति लाने में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का अहम योगदान है. देश को उन्नति की तरफ लाने में भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का अहम रोल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया.