बैजनाथ:ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैजनाथ ने सोमवार को पूर्व विधायक किशोरी लाल की अध्यक्षता में सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं सहित महंगाई व विधानसभा में कांग्रेस नेताओं व विधायकों के साथ दुर्व्यवहार व सदन से 5 विधायकों को बर्खास्त करने के विरोध में बैजनाथ बाजार में सरकार के विरुद्ध रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की और चौक में सरकार का पुतला जलाया.
इस दौरान पूर्व विधायक किशोरी लाल ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आज के समय में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है, जहां गैस सिलेंडेर 900 रुपए के करीब पहुंच गया है. सरसों का तेल 160 रुपए पार कर चुका है और सरकार आंखे मूंद कर बैठी है.
पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कहा कि जो सरकार कहती थी की कांग्रेस 70 वर्ष में नहीं कर पाई व भाजपा जल्द विकास और उन्नति लेकर आएगी, लेकिन आज हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और वाली बात दिखाई दे रही है.