धर्मशाला: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां जोरो-शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जनता तक अपनी बात पहुंचाने और वोटर्स को लुभाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में कई बार ये पार्टियां नियमों की धज्जियां उड़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते.
BJP की युवा ब्रिगेड नियमों को रखती है ठेंगे पर! मंत्री जी के सामने ही तोड़ डाले सब रूल्स - कांगड़ा
मंगलवार को धर्मशाला की सुलह विधानसभा के नोरा में बीजेपी युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बीजेपी की युवा ब्रिगेड सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आई.
हिमाचल में बीजेपी ने प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवारों समेत पार्टी के दिग्गज नेता बैक टू बैक रैलियां कर खूब चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को धर्मशाला की सुलह विधानसभा के नोरा में बीजेपी युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बीजेपी की युवा ब्रिगेड सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आई.
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सम्मेलन से पहले बाइक रैली का आयोजन किया था. जिसमें युवा कार्यकर्ता बिना हेलमेट के रैली में बाइक दौड़ाते नजर आए. इस कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विशाल चौहान मौजूद रहे.