धर्मशाला:मिशन रिपीट के सपने को साकार करने के लिए बीजेपी का मंथन 25 जून 2021 से धर्मशाला में शुरू हो जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित संगठन के पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद रहकर मिशन रिपीट के लिए रणनीति तैयार करेंगे.
इन मुद्दों पर बैठक में होगी चर्चा
दिल्ली से पार्टी के वरिष्ठ नेता के अलावा पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य नेता भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान किस मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है और किन बातों को हर घर तक पहुंचाना है, इस पर भी भाजपा की बैठक में मंथन किया जाएगा. बैठक में सबसे जरूरी अपने मिशन रिपीट के होमवर्क को पूरा करने से पहले उपचुनाव को फतह करने का एजेंडा स्पष्ट रूप से तय किया जाएगा.
मिशन रिपीट के लिए तालमेल को लेकर होगा मंथन
इसी के साथ संगठन व सरकार में किस तरह का तालमेल वर्तमान में है और भविष्य में मिशन रिपीट के लिए किस तरह से होना चाहिए, इस बात पर भी मंथन किया जाएगा. अभी चुनाव से पहले क्या-क्या लक्ष्य हैं, जिन्हें पूरा कर लेना चाहिए, ताकि बरसात के बाद सिर्फ वही लक्ष्य पूरा किए जाए, जो मिशन रिपीट के लिए जरूरी है. कुछ समय तक कोविड-19 भी सरकार पर भारी रहा है. कई तरह के अनुभवों से सरकार व जनता गुजरी है. इसका मिशन रिपीट पर क्या असर रहेगा, इस पर भी चर्चा की जाएगी.
भाजपा वर्किंग ग्रुप की बैठक 25 और 26 जून को धर्मशाला में हो रही है. हालांकि, इस महत्वपूर्ण बैठक को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा महामंत्री व कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर, विधायक विशाल नेहरिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, विशाल चौहान, जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग व जिला महासचिवों ने मीटिंग से पहले समीक्षा बैठक की है.
धर्मशाला में बैठक की तैयारी
भाजपा मिशन रिपीट के सपने को कितना साकार कर पाती है, कितना नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल भाजपा ने वर्किंग कमेटी की धर्मशाला में होनी वाली बैठक के लिए तैयारियां पूरी कर ली है.
ये भी पढ़ें: जयराम सरकार की छवि पर दाग: दूर तक गूंजेगी एसपी कुल्लू और सीएम सिक्योरिटी के बीच थप्पड़बाजी