धर्मशालाःमिशन रिपीट के सपने को साकार करने के लिए भाजपा का संगठन मंथन आज से धर्मशाला में शुरू हो रहा है. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में बीजेपी के सीनियर नेता शामिल होंगे. सीएम जयराम ठाकुर बैठक में हिस्सा लेने के लिए धर्मशाला पहुंच चुके हैं. धर्मशाला पहुंचने पर सीएम जयराम का बीजेपी नेताओं ने भव्य स्वागत किया.
पार्टी के बड़े नेता धर्मशाला में मौजूद
बैठक में भाग लेने व रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा के कई नेता गुरुवार को ही धर्मशाला पहुंच गए हैं. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पंजाब हरियाणा हिमाचल के प्रभारी सौदान सिंह, भाजपा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और वन मंत्री राकेश पठानिया भी शामिल होंगे.