हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन, आगामी चुनाव को लेकर BJP ने कार्यकर्ताओं में फूंका जोश - धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया

विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने के लिए शनिवार को भाजपा ने धर्मशाला में मिलन समारोह का आयोजन किया (BJP worker meeting organized in Dharamshala). यह समारोह भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा की ओर से आयोजित किया गया था. जहां विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रणनीति बनाई गई. पढ़ें पूरी खबर...

धर्मशाला में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन.
धर्मशाला में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन.

By

Published : Oct 8, 2022, 4:59 PM IST

कांगड़ा:विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे हर राजनीतिक दल और इन दलों के कार्यकर्ता इस प्रयास में जुटे हुए हैं की इस बार उनकी पार्टी कि सरकार ही बने. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए धर्मशाला में मिलन समारोह का आयोजन किया (BJP worker meeting organized in Dharamshala) गया. यह समारोह भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा की ओर से आयोजित किया गया था.

इसके अलावा इस कार्यक्रम में भाजपा धर्मशाला मंडल के तमाम नेता सहित धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया (Dharamshala MLA Vishal Nehria) भी मौजूद रहे. राकेश शर्मा ने बताया की अगले महीने विधानसभा के चुनाव शुरु होने जा रहे हैं, जिसको लेकर शनिवार को धर्मशाला मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा मिलन समारोह आयोजित किया गया. मिलन समारोह के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया.

धर्मशाला में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन.

उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. जहां कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी बात रखने का मौका दिया गया. उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 9 अक्टूबर को कांगड़ा जिले के दौरे पर आ रहे हैं, जिसकी लेकर जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में रिवाज जरूर बदलेगा और भाजपा फिर से अपनी सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में हर साल 500 करोड़ की फसल उजाड़ने वाले बंदर इस बार क्यों नहीं हैं चुनावी मुद्दा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details