हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ता की CM जयराम से मांग, धर्मशाला उपचुनाव में महिला प्रत्याशी को दी जाए टिकट - धर्मशाला सर्किट हाउस

भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की और मांग करते हुए कहा कि धर्मशाला में होने वाले उपचुनाव में किसी महिला प्रत्याशी को अपना भाजपा प्रत्याशी बनाया जाए.

भाजपा कार्यकर्ता की CM जयराम से मांग, धर्मशाला उपचुनाव में महिला प्रत्याशी को दी जाए टिकट

By

Published : Sep 9, 2019, 2:38 PM IST

धर्मशाला: विधानसभा में उपचुनाव होने पर प्रस्तावित है जिसके चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार धर्मशाला विधानसभा का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला पहुंचे और तब से लगातार बैठकों का दौर जारी है.

वीडियो

वहीं धर्मशाला सर्किट हाउस में हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडे पूर्व, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद किशन कपूर और कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट के अन्य नेता मौजूद रहे.

भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की और मांग करते हुए कहा कि धर्मशाला में होने वाले उपचुनाव में किसी महिला प्रत्याशी को अपना भाजपा प्रत्याशी बनाया जाए.

ये भी पढ़ें: राजधानी आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, 350 से अधिक पक्षियों को निहारने का मिलेगा मौका

महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर बार महिलाएं सिर्फ वोट डालती हैं, लेकिन किसी महिला प्रत्याशी को चुनाव में टिकट नहीं मिलता है. उन्होंने मांग की है कि इस बार धर्मशाला उपचुनावों में महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details