पालमपुर/कांगड़ा: विकास खण्ड कार्यालय भवारना में ब्लॉक समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव आज एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा और बीडीओ भवारना केएस राणा की देख-रेख में सम्पन्न हुए, जिसमें इन दोनों पदों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया.
अध्यक्ष को 11 सदस्यों ने दिए वोट
विकास खण्ड भवारना के तहत ब्लॉक समिति के कुल 18 वार्ड हैं. इनमें से यदि अकेले सुलह विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां 8 वार्ड हैं जिन पर भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की थी. अध्यक्ष पद के लिए इन 8 वार्डों के ब्लॉक समिति सदस्यों की भी अहम भूमिका रही है. अध्यक्ष पद के लिए सभी 18 समिति सदस्यों ने वोटिंग की, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए मैंझा वार्ड से अनीता चौधरी के पक्ष में 11 और और उपाध्यक्ष पद के लिए कोठी पाहड़ा वार्ड से राजेश के पक्ष में 10 सदस्यों ने वोट दिए.
इस अवसर पर विधानसभा के स्पीकर विपिन सिंह परमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनीता चौधरी व उपाध्यक्ष राजेश को बधाई देते हुए कहा कि यह जनता की जीत है और आने वाले चुनावों के लिए यह शुभ संकेत हैं कि लोगों ने विकास कार्यों को देख कर अपना सब जगह समर्थन दिया है. भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के जीतने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का फूलमालाएं पहना कर स्वागत किया.
ये भी पढ़ेंः-मंडी: 2 से 16 फरवरी तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण, नए मतदाताओं होंगे शामिल