धर्मशाला: लोकसभा चुनाव की गुरूवार को हुई मतगणना में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा की जीत का क्रम शुरूआत से लेकर अंत तक जारी रहा. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते 17 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने जहां बढ़त हासिल की, वहीं कांग्रेस हर जगह पिछड़ी नजर आई.
कांगड़ा संसदीय सीट में हर विधानसभा से जीती बीजेपी, जानें कहां रहा कितना अंतर
सुलह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को सबसे अधिक मत मिले, जबकि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र लीड के मामले में दूसरे स्थान पर रहा. पहले स्थान पर शाहपुर विधानसभा रही. भाजपा की जीत का श्रेय जनता जहां पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर की नीतियों को दे रही है.
सुलह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को सबसे अधिक मत मिले, जबकि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र लीड के मामले में दूसरे स्थान पर रहा. पहले स्थान पर शाहपुर विधानसभा रही. भाजपा की जीत का श्रेय जनता जहां पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर की नीतियों को दे रही है.
विधानसभा भाजपा कांग्रेस जीत का अंतर
1-चुराह 37172 13754 23418
3-चंबा 41195 12672 28523
4-डलहौजी 37588 9166 28422
5-भटियात 38775 8802 29973
6-नूरपुर 48567 13397 35170
7-इंदौरा 45900 16380 29520
8-फतेहपुर 44541 13035 31506
9-ज्वाली 47589 18585 29004
12-ज्वालामुखी 40884 11974 28910
13-जयसिंहपुर 34727 15076 19651
14-सुलह 50274 18814 31460
15- नगरोटा बगवां 42549 19410 23139
16-कांगड़ा 41053 17470 23583
17-शाहपुर 47588 11204 36384
18-धर्मशाला 37286 18601 18685
19-पालमपुर 34511 15122 19389
20- बैजनाथ 41934 12012 29922
पोस्टल बैलेट 13085 2121 10964 (कुल पोस्टल बैलेट : 18414)