नूरपुर:नगर परिषद निकाय चुनावों में नूरपुर ने जीत हासिल की है. लंबे समय के बाद बीजेपी को ये जीत मिली है. 9 वार्ड में 6 भाजपा और 3 कांग्रेस समर्थित परिषद विजेता रहे.
सबसे रोमांचक रहा वार्ड नम्बर 9 का परिणाम
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा महाजन और भाजपा समर्थित शिवानी शर्मा में बीच रहा 269,269 मतों से बराबर का मुकाबला रहा. दोनों की सहमति के बाद पर्ची सिस्टम से भाजपा की शिवानी शर्मा ने जीत हासिल की.
वार्ड 9 से शिवानी शर्मा रही विजेता
9 वार्डों में वार्ड नंबर-1 पर करनैल सिंह(भाजपा) वार्ड-2 से रजनी महाजन (भाजपा)3 से परवेश(भाजपा)वार्ड-4 से गौरव महाजन कांग्रेस से, वार्ड 5 से मीनाक्षी(भाजपा), वार्ड नम्बर 6 सोनिया सोगा(कांग्रेस) वार्ड-7 से विनय(बंटी)कांग्रेस, वार्ड नम्बर 8 से अशोक शर्मा शिब्बू(भाजपा), वार्ड नम्बर 9 से शिवानी शर्मा(भाजपा)समर्थित प्रत्याशी विजेता रही.
क्या कहते हैं खेल मंत्री
इस तरह से 9 वार्ड सदस्यों में से 6 पर भाजपा और 3 पर कांग्रेस रही काबिज. वन युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि नूरपुर के इतिहास में पहली बार 6-3 के मार्जन से शहर में भाजपा की कमेटी बनी है.
उन्होंने कहा दसवां सदस्य कमेटी में विधायक होता है, जबकि 4 सदस्य नॉमिनेट सदस्य भी मनोनीत किए जाएंगे. इस लिहाज से ये संख्या 10-3 हो जाती है. उन्होंने कहा कि अगले 2 वर्षों में शहर में विकास की शक्ल बदल देंगे.