कांगड़ा: रक्षाबंधन के त्योहार पर भाजपा महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने कांगड़ा में स्थापित एनडीआरएफ की यूनिट में जाकर टीम को राखी बांधी. इस दौरान महिलाओं ने नूरपूर स्थित जाच्छ में एनडीआरएफ की यूनिट के सभी जवानों को राखी बांध कर उनकी लम्बी उम्र की कामना की.
भाजपा महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने NDRF टीम को बांधी राखी, लम्बी उम्र की मांगी दुआ - बहनों का आभार
कांगड़ा में स्थापित एनडीआरएफ की यूनिट में भाजपा महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने जाकर राखी बांधी, एनडीआरएफ की यूनिट के सभी जवानों को राखी बांध कर उनकी लम्बी उम्र की कामना.
भाजपा महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने NDRF टीम को बांधी राखी
इस अवसर पर पहले महिलाओं और एनडीआरएफ के जवानों ने परिसर में पौधारोपण किया और फिर एनडीआरएफ के जवानों ने महिलाओं से राखी बंधवाकर उनसे आशीर्वाद लिया.
यूनिट के सीओ ओम कुमार ने कहा कि भाजपा महिला विंग की बहनों ने जो सम्मान दिया है उसके लिए एनडीआरएफ की टीम समस्त बहनों का आभार प्रकट करती है. उन्होंने महिलाओं से कहा कि जितने भी त्योहार होते हैं, उन सभी को हमें मिलजुल कर हर वर्ष मनाना चाहिए, जिससे जवानों को यह एहसास नहीं होना चाहिए कि वह अपने घरों से दूर हैं.