हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में अपनी गिरती साख को बचाने उतरे मुकेश अग्निहोत्री : उमेश दत्त - कांगड़ा न्यूज

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयानों पर दुख जाहिर किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अग्निहोत्री की कांग्रेस में गिरती साख व कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई की वजह से आधारहीन व्यानबाजी कर रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.

BJP spokesperson Umesh Dutt
BJP spokesperson Umesh Dutt

By

Published : Dec 5, 2020, 8:37 PM IST

पालमपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयानों पर दुख जाहिर किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अग्निहोत्री की कांग्रेस में गिरती साख व कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई की वजह से आधारहीन व्यानबाजी कर रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष का यह व्यान कि प्रदेश सरकार उन्हें नेता विपक्ष के पद से हटाना चाहती है तथ्यों से परे है. उन्होंने कहा कि जनता ही सर्वोपरि होती है और वही तय करती है कि कौन किस पद पर बैठेगा. यदि प्रदेश की जनता ने चाहा तो कांग्रेस वर्षों तक विपक्ष में ही रहेगी और भाजपा तो चाहेगी कि मुकेश अग्निहोत्री ही वर्षों तक नेता विपक्ष रहें.

सीएम जयराम की दमदार नेता के रूप में पहचान

उमेश दत्त ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री यह ना भूले कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 1998 से लगातार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं और हिमाचल प्रदेश के दमदार नेता के रूप में पूरे देश में उनकी पहचान है. उमेश दत्त ने कहा कि जहां जयराम ठाकुर सरल व संवेदनशील हैं. वहीं, अपनी मेहनत से प्रदेश को विकास के शिखर की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.

उमेश दत्त ने कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री को चेताते हुए कहा कि यह वे मुख्यमंत्री हैं जो 3 साल के कार्यकाल में प्रदेश की 68 विधानसभाओं का कई बार दौरा कर उनके विकास को गति देने में निरंतर प्रगतिशील हैं, यह वही मुख्यमंत्री हैं जो लगातार कोविड-19 से हिमाचल प्रदेश को उभारने में रात-दिन प्रयासरत हैं, यह वही मुख्यमंत्री हैं जिनकी योजनाओं को हिमाचल प्रदेश की जनता सराहना कर रही है.

अपनी खीज निकाल रहे अग्निहोत्री

उमेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस में आज मुकेश अग्निहोत्री सहित 14 मुख्यमंत्री के प्रत्याशी घूम रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस में मुकेश अग्निहोत्री को अपना नेता नहीं मान रही है. इसी कारणवश इसकी खीज वह लगातार मुख्यमंत्री व सरकार के विरुद्ध अनाप-शनाप बयानबाजी कर व तथ्यविहीन बयानबाजी कर निकाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details