कांगड़ा:रविवार को धर्मशाला में भाजपा ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया. इस बैठक के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा से आए हुए उम्मीदवारों से फीडबैक भी ली और इसी के साथ चुनावों के दौरान किस विधानसभा में किस तरह का माहौल था इसकी भी जानकारी ली. बैठक का आयोजन रविवार को सुबह 10 बजे किया जाना था लेकिन सीएम जयराम ठाकुर सभा स्थल पर देरी से पहुंचे जिस कारण बैठक को करीब 11:30 पर शुरू किया गया. बैठक का आयोजन जिला कांगड़ा में करना इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला होने के नाते ज्यादातर सरकार में मंत्री इसी जिले से बनाए जाते हैं. (cm jairam target cognress) (BJP review meeting in Dharamshala)
हिमाचल में बनेगी भाजपा की सरकार: बैठक के उपरांत सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा के चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद पहली बार पार्टी के सभी साथियों के साथ बैठना हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं ने व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत बेहतर तरीके से इस विधानसभा चुनावों में अपना काम किया है और आज हमने चुनावी परिणामों से पहले एकत्रित होकर आगामी योजनाओं और चुनावी नतीजों से संबंधित चर्चा की. सीएम जयराम ने कहा कि की इस बार के चुनावों में हिमाचल की जनता ने रिकॉर्ड मतदान किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 76 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है, उन्होंने कहा कि अभी तक के तमाम सर्वेक्षण सर्वे निकल कर सामने आ रहे हैं, उससे यही प्रतीत होता है कि भाजपा हिमाचल प्रदेश में फिर सरकार बनाने जा रही है.