हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में 10 लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार, लेकिन हिमाचल में होगा मिशन रिपीट: सीएम जयराम ठाकुर - dharamshala news hindi

धर्मशाला में भाजपा की समीक्षा बैठक के उपरांत सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी नेताओं ने व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत बेहतर तरीके से इस विधानसभा चुनावों में अपना काम किया है. उन्होंने दावा किया की प्रदेश में रिवाज बदलेगा और एक बार फिर भाजपा सत्ता में आएगी. वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...(cm jairam target cognress) (BJP review meeting in Dharamshala)

BJP review meeting in Dharamshala
BJP review meeting in Dharamshala

By

Published : Dec 4, 2022, 3:50 PM IST

कांगड़ा:रविवार को धर्मशाला में भाजपा ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया. इस बैठक के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा से आए हुए उम्मीदवारों से फीडबैक भी ली और इसी के साथ चुनावों के दौरान किस विधानसभा में किस तरह का माहौल था इसकी भी जानकारी ली. बैठक का आयोजन रविवार को सुबह 10 बजे किया जाना था लेकिन सीएम जयराम ठाकुर सभा स्थल पर देरी से पहुंचे जिस कारण बैठक को करीब 11:30 पर शुरू किया गया. बैठक का आयोजन जिला कांगड़ा में करना इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला होने के नाते ज्यादातर सरकार में मंत्री इसी जिले से बनाए जाते हैं. (cm jairam target cognress) (BJP review meeting in Dharamshala)

हिमाचल में बनेगी भाजपा की सरकार: बैठक के उपरांत सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा के चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद पहली बार पार्टी के सभी साथियों के साथ बैठना हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं ने व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत बेहतर तरीके से इस विधानसभा चुनावों में अपना काम किया है और आज हमने चुनावी परिणामों से पहले एकत्रित होकर आगामी योजनाओं और चुनावी नतीजों से संबंधित चर्चा की. सीएम जयराम ने कहा कि की इस बार के चुनावों में हिमाचल की जनता ने रिकॉर्ड मतदान किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 76 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है, उन्होंने कहा कि अभी तक के तमाम सर्वेक्षण सर्वे निकल कर सामने आ रहे हैं, उससे यही प्रतीत होता है कि भाजपा हिमाचल प्रदेश में फिर सरकार बनाने जा रही है.

वीडियो.

कांग्रेस पर साधा निशाना:सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में करीब दस लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार बने हुए हैं और आठ लोगों की कुंडलिया भी मंगवा ली गई हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने की बात कह रहे हैं व अपनी सीट को बचाने के लिए भावी मुख्यमंत्री का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में दहशत व डर का माहौल बना हुआ है. (cm jairam target cognress) (BJP review meeting in Dharamshala)

सुरेश कश्यप ने किया मिशन रिपीट का दावा:वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि इस बैठक में चुनाव प्रभारी, चुनाव सह प्रभारी, संगठन मंत्री और 68 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा के सभी उम्मीदवार और विधायक उपस्थिति रहे. उन्होंने कहा कि किस प्रकार से भाजपा ने चुनाव को लड़ा है और किस प्रकार से जीत की और अग्रसर होंगे उसको लेकर यहां पर समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्ण रूप से आश्वस्त है कि प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार ही बनेगी.

ये भी पढ़ें:HP election 2022: चुनाव एक, सवाल अनेक, क्या जीत के सिक्सर के साथ रिवाज भी बदल पाएंगे सीएम जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details