धर्मशाला: बीजेपी धर्मशाला मंडल ने रविवार को कचहरी अड्डे पर विधायक विशाल नेहरिया की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं का पुतला भी फूंका
पढ़ें:एक बार फिर खुला गेयटी थियेटर
कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को किया शर्मसार
धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति राज्यपाल के खिलाफ इस तरह से दुर्व्यवहार किया गया, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों में नैतिकता नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और विपक्ष के नेता ने एक गरिमा पूर्ण पद पर रहते हुए बहुत ही घटिया कार्य कर पूरे हिमाचल प्रदेश की जनता को शर्मसार कर दिया है.
विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि इसकी सर्वत्र निंदा हो रही है और धर्मशाला मंडल बीजेपी इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में आज कांग्रेस के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. कांग्रेस नेताओं के पुतले जलाए जा रहे हैं. कांग्रेस की घटिया सोच और मानसिकता के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन है.
कांग्रेस ने की हिमाचल की छवि खराब
विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता पुतला दहन के माध्यम से कांग्रेस नेताओं को यह बताना चाहते हैं कि किस तरह से कांग्रेस नेता गुंडागर्दी का नंगा नाच प्रदेश में कर रहे हैं और जिस प्रकार से कानून और संविधान की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी ऐसा करने की कोशिश करेगी तो बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता निंदा करने के साथ कांग्रेस का विरोध करेगी. विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की छवि को खराब करने का कार्य किया है.
ये भी पढ़ें:एक बार फिर खुला गेयटी थियेटर, एक साल बाद फिर से कलाकारों को मिलेगा मंच