धर्मशाला: केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर धर्मशाला में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक साल में बेहतर काम किया है.
बीजेपी प्रवक्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का काम आवाज उठाना है, लेकिन विपक्ष इसके अलावा कुछ नहीं कर पा रहा है. प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार के मामले को लेकर नलिन कोहली ने कहा कि बीजेपी में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है. ऐसा कुछ होने पर मामले की पूरी जांच की जा रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि बीजेपी ने दोबारा से सत्ता में आने पर बहुत से काम किये, जिन कामों को करने की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दूसरे कार्यकाल में बहुत से काम किए गए हैं, जिसमें अनुच्छेद 370, तीन तलाक और अब किसानों के लिए आत्मनिर्भर भारत की बात की जा रही है.