धर्मशाला: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब चुनाव प्रचार की कमान खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने संभाल ली है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अब दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर आ रहे (JP Nadda Himachal tour) हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 2 दिनों तक हिमाचल में पार्टी के पंच परमेश्वर सम्मेलनों में शिरकत करेंगे.
इन पंच परमेश्वर सम्मेलनों (Panchayat representatives conference) के जरिए जेपी नड्डा प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगे. वहीं, पंच परमेश्वरओं में भी जोश भरेंगे. नड्डा के इन सम्मेलनों में 4719 प्रधान और उपप्रधान के अलावा एक हजार से ज्यादा जिप व बीडीसी सदस्य हिस्सा लेंगे. साथ ही सम्मेलनों में 221 शहरी निकायों के जीते हुए पार्षद भी हिस्सा लेंगे. पंच परेमेश्वर सम्मेलनों मे शहरी निकाय के पार्षदों के साथ 2324 पंचायतों के प्रधान व 2395 पंचायतों में भाजपा समर्थित उप प्रधान जीते हुए हैं. इनके साथ ही 221 पार्षद ऐसे हैं, जो भाजपा समर्थित हैं.
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता उमेश दत्त शर्मा. वहीं, प्रदेश भर में जिला परिषद और बीडीसी में जीते हुए सदस्य भी बैठकों में हिस्सा लेंगे, इन सम्मेलनों में के माध्यम से भाजपा मूलरूप से जमीन पर आम लोगों की क्या सोच है, इसे जानने का प्रयास करेगी. केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार की जनहित की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए भी इन सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शनिवार को बैठकों का आयोजन किया गया.
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता उमेश दत्त शर्मा ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान जेपी नड्डा के दौरे को लेकर जानकारी सांझा करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस दौरे की शुरुआत कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बैठक के साथ 9 अक्टूबर को करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बैठक का आयोजन शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के मंगलम पैलेस चंबी में होगा, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचायती राज संस्थाओं के जीते हुए प्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) के लिए जीत का मंत्र देंगे.
उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा इसके उपरांत दोपहर 3 बजे ऑडिटोरियम पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू़ में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष 11 बजे मंडी संसदीय क्षेत्र व 3 बजे शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि यहां विपाशा सदन में आयोजित होने वाली इस बैठक में पंचायती राज संस्थाओं के जीते हुए प्रतिनिधि भाग लेंगे. दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक में भाग लेने के लिए सोलन जिला के नौणी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. इस बैठक में पंचायती राज एवं नगर निगम नगर परिषद सदस्य शामिल होंगे.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त शर्मा ने कहा कि कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के करीब 1500 पंच परमेश्वर इस बैठक में शामिल होंगे. जिन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. उमेश दत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करीब 10:15 बजे कांगड़ा के हवाई अड्डे पर उतरेंगे. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके उपरांत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोड शो में हिस्सा लेंगे. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा फिर से अपनी सरकार बनाएगी और प्रदेश में रिवाज बदलेगी.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर में जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे जेपी नड्डा, 9 अक्टूबर को होगा सम्मेलन