हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किशन कपूर का सुधीर शर्मा पर वार, बोले: नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार का जवाब देगी जनता - kishan kapoor attacks on sudhir sharma

बीजेपी सांसद किशन कपूर ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा पर निशाना साधा है. सांसद किशन कपूर ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये के अंडरग्राउंड डस्टबिन के पैसे को स्मार्ट तरीके से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने साफ कर दिया. वर्तमान में एक भी डस्टबिन काम नहीं कर रहा है.

Kishan Kapoor attacked former minister Sudhir Sharma
किशन कपूर का सुधीर शर्मा पर वार

By

Published : Mar 28, 2021, 9:52 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा पर जमकर हमला बोला. किशन कपूर ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम के लिए स्वच्छता अभियान के तहत केंद्र सरकार ने अंडरग्राउंड डस्टबिन के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए थे. कपूर ने कहा कि देखने में तो कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव स्मार्ट हैं और स्मार्ट तरीके से उन्होंने पैसा हड़पा है.

किशन कपूर का सुधीर पर वार

सांसद किशन कपूर ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये के अंडरग्राउंड डस्टबिन के पैसे को स्मार्ट तरीके से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने साफ कर दिया. वर्तमान में एक भी डस्टबिन काम नहीं कर रहा है. रविवार को प्रेसवार्ता में किशन कपूर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकाल में वार्ड नंबर एक, 10 और 11 के अलावा किसी वार्ड में कोई काम नहीं हुआ, जहां पर उनका कोई स्वार्थ था.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल

पीएम मोदी ने बनाया नगर निगम धर्मशाला

सांसद किशन कपूर ने कहा कि पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा कहते रहते हैं कि धर्मशाला को नगर निगम कांग्रेस ने बनाया, लेकिन सच्चाई यह है कि धर्मशाला को नगर निगम पीएम मोदी ने बनाया है. कपूर ने कहा कि साल 2014 में पालमपुर दौरे के दौरान पीएम ने धर्मशाला को आधुनिक तरीके से विकसित करने की बात कही थी. इसी कड़ी में धर्मशाला को स्मार्ट सिटी का तोहफा मिला है.

एआईसीसी सचिव पर वन मंत्री का पलटवार

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए वन मंत्री एवं धर्मशाला नगर निगम के प्रभारी राकेश पठानिया ने कहा कि यहां उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाले स्थिति हो गई है. 2 कांग्रेस प्रत्याशियों को डराने-धमकाने के आरोप तथ्यों से परे हैं. कांग्रेस द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है.

कांग्रेस तथ्यहीन आरोप लगा रही है. इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस प्रत्याशियों और कांग्रेस नेतृत्व में कितना खोखलापन आ गया है. कांग्रेस द्वारा जिस महिला प्रत्याशी का एसटी का नामांकन भरवाया गया है, उस महिला के पास एसटी का कोई सर्टिफिकेट नहीं है. उस प्रत्याशी द्वारा एसटी का जाली सर्टिफिकेट लगाकर नामांकन भरा गया है. इस मामले में भाजपा न्यायालय भी जा रही है.

ये भी पढ़ें:'सफेद चांदी' के बीच जमकर झूम रहे पर्यटक, 'नो मास्क नो सर्विस' के साथ पुलिस भी मुस्तैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details