हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की सरकार ने किसानों के साथ किया धोखा, झूठी गारंटियों का पर्दाफाश- जयराम ठाकुर - Himachal Pradesh News in Hindi

HP Assembly Session: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन BJP के कुछ विधायक सेब व्यापारी और कुछ बागवान बन गए. विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायकों ने सेब की बोली लगाई. पढ़ें पूरी खबर...

bjp mla protest dharamshala
भाजपा विधायकों ने सेब की पेटियों के साथ तपोवन विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 5:46 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

धर्मशाला:विधानसभा के शीतकालीन सत्र के 5वें और आखिरी दिन विपक्ष के विधायकों ने कांग्रेस सरकार की बागवानों को दी गई गारंटी को आधार बनाकर सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विपक्ष के विधायक सेब की पेटियां अपने साथ लेकर आए और सदन की चौखट पर आकर सरकार के मुखिया और बागवान का नाटकीय रूपांतरण करते हुए सेबों की खरीद-फरोख्त की. इस दौरान उनकी ओर से सरकार और बागवानों के बीच गारंटी के तहत सेबों को खरीदने के दौरान हल्की नोक-झोंक भी दर्शाई. विपक्ष के विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समय पर अपनी गारंटियों को मुकम्मल करने की भी याद दिलाई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्ष के कई विधायकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की.

कांग्रेस की गारंटियों पर बीजेपी का प्रदर्शन:वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम और पांचवें दिन शनिवार की कार्यवाही भी अलग तरह से शुरू हुई. 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित कई बीजेपी विधायक कंधे पर परने लटकाए हुए पहुंचे. भाजपा विधायकों ने लगातार पांचवें दिन सदन की बैठक शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में कांग्रेस की गारंटियों पर अपना जोरदार प्रदर्शन जारी रखा.

बागवानों को दी गारंटी नहीं हुई पूरी: राज्य विधानसभा के गेट के बाहर भाजपा विधायक बोलियां और नारे लगाते रहे. इसके लिए सांकेतिक कार्टन यानी पेटियां लाकर और उनमें सेब भरकर बीजेपी विधायक परिसर में पहुंचे. फिर यहां सेब की बोलियां लगाने लगे. बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले बागवानों को गारंटी दी थी कि सेब के दाम वे खुद तय करेंगे, लेकिन यह गारंटी लागू नहीं हुई है. बागवानों को सेब नालों में बहाने की नौबत आ गई. हालांकि, सुबह प्रश्नकाल बगैर गतिरोध के चला.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने जो झूठी गारंटियां दी थी जिसमें उन्होंने किसी भी वर्ग को नहीं छोड़ा जिसमें बेरोजगार, महिलाएं, बागवान व अन्य किसी भी वर्ग के वोट लेने के लिए झूठी गारंटियां जो दी थी उन गारंटियों के पूरा न होने पर इस बार हमने यहां छोटा सा मंचन किया है. यहां यह संदेश देने की कोशिश की है उनका पर्दाफाश हो गया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों से झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है. कांग्रेस के लिए उनकी झूठी गारंटियां उनके गले की फांस बनेगी.

ये भी पढ़ें-सत्र के आखिरी दिन भाजपा विधायकों का प्रदर्शन, सेब की पेटियां लेकर कांग्रेस को याद दिलाई बागवानों को दी गारंटी

Last Updated : Dec 23, 2023, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details