धर्मशाला: प्रदेश में लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. राजनेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट पर नूरपुर से विधायक राकेश पठानिया ने कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के बयान पर पलटवार किया है.
कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि जब से उन्हें पार्टी ने कांगड़ा संसदीय सीट से टिकट दिया है तब से बीजेपी के नेताओं को नींद नहीं आ रही, जिसके जवाब में विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि पवन काजल को जब से कांग्रेस ने संसदीय सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है भाजपा के नेता चैन की नींद सो रहे हैं.
राकेश पठानिया, बीजेपी विधायक विधायक राकेश पठानिया ने बताया कि पवन काजल को जनता नहीं जानती और न ही वो एक सशक्त उम्मीदवार हैं, जिसकी सच्चाई धरातल पर साफ पता चल रही है. उन्होंने कहा कि संसदीय सीट से कांग्रेस के सभी बड़े नेता मैदान छोड़ कर भाग गए हैं, जिसके बाद पार्टी ने मजबूरी में पवन काजल को आगे किया है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर से पवन काजल का कोई मुकाबला नहीं है.
राकेश पठानिया ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी इस सीट पर दो लाख से अधिक मतों से जीत हासिल करेगी. बता दें कि हिमाचल में सातवें चरण में 19 मई को चारों लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. वहीं, कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के किशन कपूर और कांग्रेस के पवन काजल आमने-सामने हैं.