कांगड़ा: कुटियारा स्कूल का वार्षिक समारोह शनिवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया. योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किया.ध्वाला इस बीच पहाड़ी गाने 'मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद' बजते ही जमकर नाचे. स्थानीय भाजपा विधायक रमेश ध्वाला को नाचते देख सभी शिक्षक और छात्र भी नाचने लगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रवीण शर्मा ने की.
'मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद' पर जमकर नाचे ध्वाला, स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होने आए थे कुटियारा - कुटियारा स्कूल का वार्षिक समारोह
योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने पहाड़ी गाने 'मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद' पर कांगड़ा के कुटियारा स्कूल में जमकर डांस किया.
रमेश ध्वाला
वहीं, स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं. वहीं, इस दौरान होनहार छात्रों में इनाम वितरित किए गए.