हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद शांता से सवाल पूछने पर भड़के ज्वाली विधायक, Ex-MP से मांगा उनके कार्यकाल में हुए विकास का हिसाब

कांगड़ा: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही अब राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. कांगड़ा में हुए विकास को लेकर ज्वाली विधायक अर्जुन ठाकुर ने पूर्व सांसद चंद्र कुमार पर हमला बोला है.

अर्जुन ठाकुर, बीजेपी विधायक

By

Published : Feb 19, 2019, 11:35 PM IST

कांगड़ा: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही अब राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. कांगड़ा में हुए विकास को लेकर ज्वाली विधायक अर्जुन ठाकुर ने पूर्व सांसद चंद्र कुमार पर हमला बोला है.

अर्जुन ठाकुर, बीजेपी विधायक

पूर्व सांसद चंद्र कुमार द्वारा शांता कुमार से पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल का हिसाब मांगने पर ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि चन्द्र कुमार पहले अपने गिरेबान में झांके. उन्होंने कहा कि चौधरी चंद्र कुमार शांता कुमार से हिसाब मांग रहे हैं लेकिन अपने कार्यकाल में बताएं कि उन्होंने कांगड़ा चंबा के लिए क्या किया.

विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में कांगड़ा चंबा के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहा, तो चौधरी चंद्र कुमार अपने आप को लोगों की नजरों में पेश करने के लिए बेबुनियादी बयानबाजी कर रहे हैं.

अर्जुन ठाकुर ने कहा कि चंद्र कुमार भी 5 वर्ष तक लोकसभा के सदस्य रहे हैं. ऐसे में उन्होंने क्यों नहीं कोई योजना लाई. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद चंद्र कुमार सिर्फ पुत्र मोह में फंसे है और विधानसभा चुनाव में हुई हार के सदमे से वह अभी तक उभरे नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि सांसद शांता कुमार ने सिर्फ कांगड़ा चम्बा के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के गरीब लोगों के लिए अंत्योदय योजना बनाई, जिसका लाभ आज देश के हर राज्य के लोग ले रहे हैं.

गौरतलब है कि चौधरी चन्द्र कुमार ने सांसद शांता कुमार से सवाल पूछे थे कि वह पिछले पांच वर्षों में किन विधानसभाओं में गए और लोगों के लिए कौन सी योजना लाए. इस बात पर ज्वाली भाजपा बिफर गई और विधायक ने पूर्व सांसद को ही सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details