कांगड़ा: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही अब राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. कांगड़ा में हुए विकास को लेकर ज्वाली विधायक अर्जुन ठाकुर ने पूर्व सांसद चंद्र कुमार पर हमला बोला है.
पूर्व सांसद चंद्र कुमार द्वारा शांता कुमार से पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल का हिसाब मांगने पर ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि चन्द्र कुमार पहले अपने गिरेबान में झांके. उन्होंने कहा कि चौधरी चंद्र कुमार शांता कुमार से हिसाब मांग रहे हैं लेकिन अपने कार्यकाल में बताएं कि उन्होंने कांगड़ा चंबा के लिए क्या किया.
विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में कांगड़ा चंबा के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहा, तो चौधरी चंद्र कुमार अपने आप को लोगों की नजरों में पेश करने के लिए बेबुनियादी बयानबाजी कर रहे हैं.