धर्मशाला:नगर निगम चुनाव को फतह करने के लिए भाजपा ने जमीनी कदमताल शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर नगर निगम चुनाव अभियान के तहत भाजपा की चार मार्च सुबह आठ बजे परिधि गृह धर्मशाला में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, वन मंत्री राकेश पठानिया, कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर और धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया मौजूद रहेंगे.
नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक
भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं कांगड़ा-चंबा क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर ने बताया कि बैठक में धर्मशाला नगर निगम के हर वार्ड से भाजपा समर्थित इच्छुक उम्मीदवार और पार्टी की ओर से स्थानीय स्तर पर तैनात किए गए प्रभारी, सह प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे. यह चार मार्च से चार अप्रैल तक निरंतर रूप से पार्टी की ओर से अपने-अपने दिए गए नगर निगम वार्डों की कमान संभालेंगे. सभी पार्टी के कार्यकर्ता इस बैठक में भाग लेंगे.
बैठक में मंत्री निभाएंगे अहम भूमिका
पार्टी की ओर से प्रदेश में नियुक्त सभी वार्ड कोऑर्डिनेटर सात मार्च से शुरू होने वाली जयराम सरकार के मंत्रियों की वार्ड आधारित जनसभा को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सहयोग करेंगे. मंत्री राकेश पठानिया, सांसद किशन कपूर, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया संयुक्त रूप से वार्ड आधारित जनसभाओं को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. जिसमें सात मार्च को वार्ड नंबर एक पर फरसेटगंज में 9 बजे, वार्ड नंबर दो मैक्लोडगंज में 10:30 बजे, वार्ड नंबर तीन भागसू नाग में 12:00 बजे, वार्ड नंबर 11 रामनगर 1:30 बजे, वार्ड नंबर 10 श्याम नगर में 3:00 बजे, वार्ड नंबर 13 दाड़ी में 4:30 बजे जनसभा करेंगे.
इस समय पर होगा मंत्रियों का संबोधन
आठ मार्च को वार्ड नंबर सात सचिवालय में 9 बजे, वार्ड नंबर आठ खेल परिषद में 10:30 बजे, वार्ड नंबर नौ सकोह में 12 बजे वार्ड नंबर 16 सिद्धपुर में 1:30 बजे वार्ड नंबर 17 सिद्धबाड़ी में 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, इस तय शेड्यूल में वार्ड नंबर चार, पांच, छह, 12, 14 और 15 वार्ड का कार्यक्रम नहीं है. इस पहले चरण के कार्यक्रम में इन वार्डों को शेड्यूल नहीं किया गया है.
पढ़ें-विक्रमादित्य सिंह ने डिप्टी स्पीकर पर लगाए अपशब्द कहने के आरोप
ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर