धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उप चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की और चुनाव की तैयारियों पर फीडबैक भी लिया. रविवार को धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पार्टी के तमाम पदाधिकारियों के साथ पिछले कल से ही बैठकों का दौर शुरू कर दिया था.
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे, भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार मौजूद रहे .