हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल से अभद्रता मामला: ज्वाली में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन, बीजेपी नेताओं ने फूंका पुतला - State executive member

भाजपा मंडल के अध्यक्ष उत्तम धीमान ने कहा कि संस्कारों की भूमि कहे जाने वाले हिमाचल की विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन जिस तरह से कांग्रेस ने हंगामा किया, उससे देवभूमि के संस्कार तार-तार हुए. ऐसी राजनीति देश के किसी भी विधान सभा सत्र में देखने को नहीं मिली.

BJP Mandal Jawali
भाजपा मंडल ज्वाली

By

Published : Feb 27, 2021, 3:36 PM IST

ज्वाली/कांगड़ाःहिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हुई धक्का मुक्की के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. प्रदेश बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधानसभा क्षेत्र ज्वाली में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया.

घटना के विरोध में जलाया पुतला

लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से कैहरियां चौक तक घटना के विरोध में बीजेपी ने रैली निकाली और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस पार्टी राज्यपाल से माफी मांगों जैसे नारे भी लगे. घटना के विरोध में बीजेपी ने पुतला भी जलाया.

वीडियो.

कांग्रेस पर वार

भाजपा मंडल के अध्यक्ष उत्तम धीमान ने कहा कि संस्कारों की भूमि कहे जाने वाले हिमाचल की विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन जिस तरह से कांग्रेस ने हंगामा किया, उससे देवभूमि के संस्कार तार-तार हुए. ऐसी राजनीति देश के किसी भी विधान सभा सत्र में देखने को नहीं मिली. कांग्रेस पार्टी ने घटिया किस्म की राजनीति करके ऐतिहास रचने की ठान ली है.

पढ़ें-राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR

कांग्रेस से अब जनता को भी कोई उम्मीद नहीं

धीमान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता अगर राज्यपाल के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं तो जनता कांग्रेस से क्या उम्मीद कर सकती है. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान के साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश बाजवा सहित अन्य कार्यकरता मौजूद रहे.

पढ़ेंःबीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य, नगर निगम चुनाव भी जीतेंगे: सुरेश कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details