पालमपुर/कांगड़ा: पालमपुर की बंदला पंचायत में घर-घर से कूड़ा इकत्रित करने की योजना के तहत सोमवार को डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वूल फेडरेशन अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने योजना के तहत सभी परिवारों, पाठशालाओं, महिला मंडलों व सरकारी संस्थाओं में डस्टबिन वितरित कर योजना को हरी झंडी दी. उन्होंने पंचायत में स्थापित लोक मित्र केंद्र का शुभारंभ भी किया.
इस दौरान पंचायत में सेवानिवृत्त सैनिकों, कर्मचारियों व बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया. साथ ही पंचायत के सात महिला मंडलों को तीन-तीन डस्टबिन समारोह आयोजन में इस्तेमाल करने के लिए दिए गए, जबकि सभी घरों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों में भी दो-दो डस्टबिन वितरित किए गए.
वूल फेडरेशन के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की. इसमें आम जनमानस को भरपूर सहयोग मिला है. प्रदेश सरकार भी स्वच्छता पर धन खर्च कर रही है और गांव-गांव में वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट स्थापित हो रहे हैं.