धर्मशाला:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा शनिवार को धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता के दौरान गांधी परिवार पर जमकर निशाना (BJP leader sambit patra target congress) साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं, और राहुल गांधी कभी केरल तो कभी कर्नाटक घूमने में व्यस्त दिख रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं (Sambit patra in Dharamshala) हैं. उन्हें हिमाचल या हिमाचल के चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.
उन्होंने कहा राहुल गांधी हिमाचल को अपना नहीं मानते (Sambit patra on Rahul Gandhi) हैं. इसी कारण हिमाचल में कांग्रेस कार्यकाल में जो भी भ्रष्टाचार या घोटाले हुए उसको लेकर आज दिन तक राहुल गांधी ने कुछ नहीं कहा. इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड में भी हिमाचली परिधान पहनकर केदारनाथ पहुंचे थे. उससे यह जाहिर होता है कि पीएम मोदी को हिमाचल से कितना लगाव है. संबित पात्रा ने दावा किया कि हिमाचल में PM मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है.
'मां-बेटे दोनों जमानती': उन्होंने कहा कि कांग्रेस के केंद्र और हिमाचल दोनों ही स्थानों पर बुरे हाल हैं. केंद्र में भी मां और बेटा सब कुछ हैं और जमानत पर हैं और हिमाचल में भी मां और बेटा सब कुछ करते हैं और जमानती हैं. वहीं, हिमाचल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पास कोई कार्य न होने के बावजूद कार्यकारी अध्यक्षों की फौज खड़ी है. हिमाचल में भी केंद्र की तरह कांग्रेस बिखरी पड़ी है. कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, जबकि भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है.