हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने कांग्रेस को बताया मुद्दाविहीन पार्टी, 'उम्मीदवारों की जमानत होगी जब्त' - Congress

शनिवार को भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी राकेश शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के बयान को कट पेस्ट कर पेश किया गया है.

राकेश शर्मा

By

Published : Apr 20, 2019, 6:09 PM IST

धर्मशालाः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा की गई टिप्पणियों के बाद जहां वो कांग्रेस पार्टी के निशाने पर हैं और कांग्रेस पार्टी लागतार उनपर हमलावर रूख अपनाए हुए है. वहीं, भाजपा भी अपने प्रदेश अध्यक्ष के बचाव में खड़ी है.

शनिवार को भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी राकेश शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के बयान को कट पेस्ट कर पेश किया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपनी मर्यादा में रहते हैं और जो बयान उन्होंने दिया वो किसी व्यक्ति का बयान था.

राकेश शर्मा, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी.

वहीं, जब राकेश शर्मा से सत्ती द्वारा प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा की उस बयान को भी कट पेस्ट करके पेश किया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और कांग्रेस मुद्दाविहीन हुई पड़ी है. उन्होंने कहा कि उनको पता है कि उनके प्रत्याशियों की जमानतें जब्त होने वाली है जिस वजह से वो एसी बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः पूर्व CM का पीएम मोदी पर तंज, शुक्र है मोदी ने ये नहीं कहा कि हिंदुस्तान को तारा मंडल तक पहुंचा दूंगा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details