हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में रो पड़े कृपाल परमार, कहा: मैं निर्दलीय लडूंगा चुनाव, राकेश पठानिया को मिली अपने कर्मों की सजा - फतेहपुर में रो पड़े कृपाल परमार

फतेहपुर से वन मंत्री राकेश पठानिया को टिकट मिलने पर फतेहपुर भाजपा में गुटबाजी शुरू हो गई है. भाजपा नेता कृपाल परमार ने राकेश पठानिया को टिकट दिए जाने का विरोध किया है. वीरवार को एक जनसभा में कृपाल परमार अपना दर्द रोक नहीं पाए और समर्थकों को संबोधित करते हुए वह रो पड़े. (BJP Leader kripal parmar cried).

भाजपा नेता कृपाल परमार.
भाजपा नेता कृपाल परमार.

By

Published : Oct 20, 2022, 8:36 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिएभाजपा ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों के नाम घोषित होते ही भाजपा में गुटबाजी भी सामने आने लगी है. फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र (Fatehpur assembly constituency Himachal Pradesh) से विधायक व वन मंत्री राकेश पठानिया को टिकट मिलने पर फतेहपुर भाजपा में भी गुटबाजी देखने को मिली है. वीरवार को फतेहपुर में जहां एक तरफ राकेश पठानिया का स्वागत समारोह चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार भी एक जनसभा कर रहे थे.

इस दौरान टिकट न मिलने पर परमार का दर्द भी छलका और समर्थकों को संबोधित करते हुए वह रो (BJP Leader kripal parmar cried) पड़े. उन्होंने वन मंत्री राकेश पठानिया को टिकट देने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वन मंत्री ने जायका के फर्जी बिल पास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं, जितनी वन संपदा इनके कार्यकाल में नष्ट हुई है, इतनी पिछले 100 सालों में नहीं हुई होगी.

भाजपा नेता कृपाल परमार.

उन्होंने वन मंत्री पर ठेकेदारों से मिलीभगत कर अवैध खैर कटान करने के आरोप भी लगाए. कृपाल परमार ने साफ कहा कि 'मैं इस बार आजाद चुनाव लडूंगा और जीत हासिल करूंगा'. उन्होंने कहा कि जो नूरपुर के लोगों का भला नहीं कर पाए वो फतेहपुर की क्या सेवा करेगा? कृपाल परमार ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि मैनें कभी नहीं सोचा था की मुझे आजाद चुनाव लड़ना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि मैं 40 साल से पार्टी की सेवा कर रहा हूं, लेकिन बार-बार मुझे बेइज्जत ही किया गया. पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, लेकिन ऐसा बर्ताव सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि चुनाव (Himachal assembly election 2022) में अपने मत का सही इस्तेमाल करें और गलत व्यक्ति को सिस्टम से बाहर निकालें. (Himachal election date)(BJP Candidate from Fatehpur Himachal election).

ये भी पढे़ं:समर्थकों को संबोधित करते हुए रो पड़े विधायक सुभाष ठाकुर, ईमानदारी का मिला ये इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details