हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मिशन रिपीट में जुटा बीजेपी किसान मोर्चा, बनाया ये प्लान - भाजपा किसान मोर्चा

भाजपा किसान मोर्चा का दावा है की मिशन रिपीट में अहम किरदार निभाएगा. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की कृषि संबंधि योजनाओं की जानकारी ग्रामीण इलाकों में देकर योजनाओं का लाभ उठाने को कहा जाएगा.

BJP Kisan Morcha will play an important role in mission repeat
भाजपा किसान मोर्चा

By

Published : Aug 18, 2020, 8:23 PM IST

धर्मशाला :भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ .राकेश शर्मा बबली ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में मिशन रिपीट में किसान मोर्चा अहम भूमिका निभाएगा, जिसके लिए अभी से मोर्चा मैदान में उतर गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसानों और कृषि संबंधी जो योजनाएं शुरू की गई हैं, उनकी जानकारी ग्रामीण स्तर पर पहुंचे, इसके लिए काम किया जाएगा.

मोर्चा के जो भी प्रहरी होंगे, इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा बाकायदा एक फॉर्मेट भी तैयार करके उपलब्ध करवाया जाएगा. डॉ. राकेश ने कहा कि प्रदेश में 80 फीसदी लोग कृषि और बागवानी से जुड़े हैं. केंद्र सरकार कृषि को ध्यान में रखकर ऐतिहासिक निर्णय ले रही है. आत्मनिर्भर भारत योजना में भी कृषि और किसान को प्राथमिकता दी गई है. प्रदेश में कृषि को मनरेगा से जोड़ा गया है, प्राकृतिक खेती के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि असहाय पशुओं की समस्या को दूर करने के लिए काम किया गया है, लेकिन यह काम और गति पकड़े इसके लिए ये मामला सरकार के समक्ष रखा जाएगा.

वीडियो
डॉ .राकेश शर्मा ने कहा कि कृषि को बढ़ावा देने के लिए जहां सरकार कार्य कर रही है. वहीं ,किसान मोर्चा किसानों तक नई तकनीक पहुंचाने के लिए काम करेगा. इस दिशा में जाइका के माध्यम से भी प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश में जो भी कृषि क्षेत्र में शोध कार्य किए जा रहे हैं, उनका लाभ किसानों को मिले यह भी सुनिश्चित बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :SPECIAL: प्राकृतिक खेती के तहत तैयार उत्पादों के लिए बनाई जा रही है स्पेशल मार्केटिंग पॉलिसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details