कागड़ा: 19 दिसंबर से कांगड़ा जिले के तपोवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में जहां विपक्षी पार्टी बीजेपी सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घरेने की तैयारी में है. सत्र के दौरान जहां भाजपा सरकार को सदन के अंदर सवाल पूछती दिखेगी. वहीं, आज सदन के बाहर भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी. आज धर्मशाला में भाजपा हिमाचल की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकालेगी. साथ ही तपोवन में विधानसभा का घेराव करेगी. इस दौरान भाजपा सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल और हिमाचल आपदा को लेकर सवाल खड़ी करेगी है.
सुक्खू सरकार के खिलाफ हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र से ठीक एक दिन पहले भाजपा आज धर्मशाला में जन आक्रोश रैली निकालेगी. सुबह 10 बजे धर्मशाला पुलिस ग्राउंड से बीजेपी की जन आक्रोश रैली शुरू होगी, जो कचहरी अड्डा तक जाएगी. जन आक्रोश रैली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सुलह विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह परमार सहित बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.