धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला चुनाव के मतदान प्रक्रिया से 2 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना आधिकारिक तौर पर दृष्टि पत्र जारी किया. भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना तथा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने रविवार को धर्मशाला में निगम चुनाव को लेकर विजन डाक्यूमेंट लांच किया.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया
इस दौरान पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेतृत्वविहीन हो गई है. उनके पास न तो कोई बड़ा नेता है जो पार्टी के नेतृत्व कर सके और न ही उसके पास विजन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर चली गुटबाजी व लड़ाई के चलते पार्टी अब अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है.
निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार
सुरेश कश्यप ने कहा कि निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिलेगी. धर्मशाला नगर निगम में कांग्रेस समर्थित पार्षदों के होने के चलते विकासात्मक कार्यों में रूकावट आई हैं. कांग्रेस समर्थित निगम होने के चलते प्रदेश की भाजपा सरकार को नगर निगम की ओर से सहयोग न मिल पाने के कारण धर्मशाला में बजट का प्रावधान किए जाने के बावजूद भी लोगों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल सकी. उन्होंने कहा कि इस नगर निगम चुनाव में भाजपा समर्थित पार्षद जीत कर आएंगे और अपने महापौर व उप-महापौर के कार्यभार संभालने के बाद धर्मशाला निगम के क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे.
फाईनल कार्यों को भी दृष्टि पत्र में किया शामिल
रविवार को भाजपा द्वारा नगर निगम धर्मशाला चुनाव के लिए जारी किए गए विजन डाक्यूमेंट में फाईनल हो चुके कार्यों को भी शामिल किया गया है. भाजपा ने 36 बिंदुओं का अपना दृष्टि पत्र जारी किया. इसमें पहले ही मंजूर हो चुके कार्यो को भी शामिल किए जाने पर जनता में भी कई तरह की चर्चाएं जारी हो गई हैं. लोगों का कहना है कि जो कार्य तथा प्रोजेक्ट पहले से ही मंजूर हैं उन्हें विजन डाक्यूमेंट में पार्टी ने क्यों शामिल किया.
पढ़ें:9वीं और 11वीं से प्रमोट हुए छात्रों की 11 अप्रैल से नहीं होंगी रेमिडियल कक्षाएं: डॉ. अमरजीत कुमार