ज्वालामुखी: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक रहे बलबीर राणा के घर पहुंच कर उनका सम्मान किया. इस दौरान बलबीर राणा के हाथों से पौधारोपण करवाया.
बता दें कि बलबीर राणा 1975 में आपातकाल के दौरान अपनी विचारधारा के लिए संघर्ष करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक रहे हैं. इस अवसर पर संजीव शर्मा ने कहा कि आज राष्ट्रवादी विचारधारा देश में शासन कर रही है. इस विचारधारा के लिए कई लोगों ने अपनी कुर्बानिया दी हैं और आपातकाल के समय कई लोगों ने यातनाएं भी झेली हैं.
संजीव शर्मा ने कहा कि आज उन्होंने जिला महामंत्री अभिषेक, ज्वालामुखी मंडल अध्यक्ष मान सिंह राणा, देहरा के मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह की मौजूदगी में संघ के पूर्व प्रचारक रहे बलबीर राणा से मुलाकात की और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उन के हाथों से पौधारोपण करवाया.
इस अवसर पर सिद्ध कुटीयारा युवक मंडल के सारे सदस्य भी मौजूद रहे. इस दौरान अपने विचार प्रकट करते हुए बलबीर राणा ने कहा कि वर्तमान की केंद्र और प्रदेश सरकार के नेतृत्व ने उन्हें 'लोकतंत्र प्रहरी' के रूप में सम्मान दिया है. जिसके लिए वह भाजपा संगठन और सरकार का धन्यवाद करते हैं.
ये भी पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज में आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की मौत