पालमपुर:जल शक्ति विभाग के अंतर्गत पंडतुहल कुहल जो भरमात,बनुरी, टांडा, राजपुर पट्टी, खयांपट, बोदल, मनियाडा के किसानों के खेत में खलियानों से जुड़ी कुहल में पिछले दो वर्षों से पानी नहीं आया है. इस पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने पंडतुहल कुहल के प्रारंभिक छोर में विभाग के अधिकारी सहित नगर निगम पार्षद, भाजपा के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
2 वर्षों से कुहल में नहीं आया पानी
बता दें पंडतुहल कुहल कई गांवों के किसानों के खेत में खलियानों से जुड़ी कुहल में पानी न आने के चलते गांव के किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी की कमी का असर किसानों की फसल पर देखने को मिल रहा है. इलाके के किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द कुहल को पहले की तरह चालू किया जाए, ताकि उनकी परेशानी कम हो सके.