हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के नेताओं को सफलता का पूरा भरोसा, चारों नगर निगमों पर जीत का दावा

धर्मशाला में सांसद किशन कपूर ने कहा है कि बीजेपी चारों नगर निगमों में जीत दर्ज करेगी. विधायक विशाल नैहरिया का भी कहना है कि मंडी में सभी बीजेपी प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 7, 2021, 2:03 PM IST

धर्मशाला:नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी हैं. मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे खत्म हो जाएगी. मंडी में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है.

चारों नगर निगमों में होगी बीजेपी की जीत- किशन कपूर

सांसद किशन कपूर ने कहा कि चारों नगम निगमों में बीजेपी की जीत होगी. इस दौरान किशन कपूर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का अगुवाई में बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं से लोगों की कई परेशानी दूर हो गई है. उनहोंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर निगम चुनाव में एकजुटता के साथ मैदान में उतरी है. किशन कपूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुटों में बंटी हुई है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिखरा हुआ कुनबा है.

सांसद किशन कपूर

सभी सीटों पर जीतेंगे बीजेपी के प्रत्याशी- विशाल नैहरिया

बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया ने धर्मशाला नगर निगम चुनाव को लेकर लोगों से अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने की अपील की. विशाल नैहरिया ने कहा कि बीजेपी के सभी प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि हम मिलकर धर्मशाला के विकास के लिए काम करेंगे.

विधायक विशाल नैहरिया.

ये भी पढ़ें:सोलन: वोटिंग के दौरान कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के पतियों में हुई तीखी बहस

ये भी पढ़ें:निगम का संग्राम: बीजेपी के मिशन रिपीट को मिलेगा बल या कांग्रेस को कमबैक का मिलेगा मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details