धर्मशाला:नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी हैं. मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे खत्म हो जाएगी. मंडी में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है.
चारों नगर निगमों में होगी बीजेपी की जीत- किशन कपूर
सांसद किशन कपूर ने कहा कि चारों नगम निगमों में बीजेपी की जीत होगी. इस दौरान किशन कपूर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का अगुवाई में बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं से लोगों की कई परेशानी दूर हो गई है. उनहोंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर निगम चुनाव में एकजुटता के साथ मैदान में उतरी है. किशन कपूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुटों में बंटी हुई है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिखरा हुआ कुनबा है.