धर्मशाला: हिमाचल की धर्मशाला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने कहा है कि देश में भाजपा की लहर चल रही है और वो रिकॉर्ड मार्जिन से जीत हासिल करेंगे. इटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से उन्हे ये जिम्मेदारी दी गई है और वे इसे बखूबी निभाएंगे.
भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने कहा कि युवा होने का उन्हें बहुत लाभ मिल रहा है. युवाओं में नकारात्मक चीजें कम आती है. उन्होंने कहा कि सबको एक साथ लेकर चलेंगे. उन्होंने कहा कि वो आज भी खुद को एक आम कार्यकर्ता ही मानते हैं और संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे निभा रहे हैं.