हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर विधानसभा: बीजेपी प्रत्याशी राकेश पठानिया ने भरा पर्चा, 15 साल का वनवास खत्म करने की बात कही - Himachal Election News

बीजेपी प्रत्याशी राकेश पठानिया ने शुक्रवार को फतेहपुर विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल कर दिया है. इस मौके पर राकेश पठानिया ने कहा कि सबने मन बनाया है की 15 साल का वनवास फतेहपुर से खत्म करना है. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.

BJP candidate Rakesh Pathania
फतेहपुर विधानसभा

By

Published : Oct 21, 2022, 7:17 PM IST

कांगड़ा:फतेहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राकेश पठानिया ने शुक्रवार को फतेहपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामाकंन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान राकेश पठानिया के साथ नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के हजारों समर्थक भी फतेहपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान राकेश पठानिया के साथ भाजपा नेता बलदेव ठाकुर, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओपी चौधरी, जिला महामंत्री सतिश शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज हैप्पी आदि मौजूद रहे.

इस मौके पर राकेश पठानिया ने कहा कि सबने मन बनाया है की 15 साल का वनवास फतेहपुर से खत्म करना है. उन्होंने कहा कि आज इस विश्वास के साथ नॉमिनेशन भरा है की 15 साल का सूखा फतेहपुर से खत्म करना है. राकेश पठानियां ने कहा कि इस बार भारी मतों से जीतकर कांग्रेस विधायक मुंबई वापस भेजना है.
पढ़ें-टिकट न मिलने पर छलका दर्द, संगठन में चल रही गुटबाजी के बीच क्या मिशन रिपीट कर पाएगी बीजेपी?

नूरपुर को जिला बनाने की बात कही:बीजेपी ने वन मंत्री राकेश पठानिया को फतेहपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. बीते दिनों फतेहपुर पहुंचे राकेश पठानिया ने नूरपुर को जिला बनाने की आवाज को बुलंद किया था. उन्होंने कहा कि अगर इस बार भी बीजेपी की सरकार बनती है तो नूरपुर जिला बनेगा और फतेहपुर मुख्यालय होगा व डीसी फतेहपुर में बैठेंगे. 15 साल से रुका विकास पांच साल में पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details