हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: नेहरिया की दावेदारी पड़ी सब पर भारी, कहा: अबकी बार 20 हजार पार - कांग्रेस प्रत्याशी गंगु राम मुसाफिर

धर्मशाला विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी पवन नेहरिया ने कहा कि उनका लक्ष्य 20 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करना रहेगा.

विशाल नेहरिया बीजेपी प्रत्याशी

By

Published : Sep 29, 2019, 6:45 PM IST

धर्मशाला: कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी धर्मशाला विधानसभा से अपने प्रत्यशी का ऐलान कर दिया है. धर्मशाला से भाजपा ने युवा उम्मीदवार विशाल नेहरिया पर भरोसा जताया है. विशाल नेहरिया भाजपा युवा मोर्चा के सचिव हैं.

टिकट मिलने के बाद विशाल नेहरिया ने ईटीवी से बातचीत करते हुए पार्टी हाईकमान और सीएम जयराम का धन्यावाद किया. उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधानसभा सीट से भाजपा ने एक आम परिवार के व्यक्ति को टिकट दिया है.

बीजेपी प्रत्याशी विशाल नेहरिया की ईटीवी से खास बातचीत

नेहरिया ने कहा कि पार्टी ने जो उन पर भरोसा जताया है वो उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और सीट से 20 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करना उनका लक्ष्य रहेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद स्मार्ट सीटी धर्मशाला की विकास गति को तेज करना और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वो प्रयास करेंगे.

बता दें कांग्रेस और बीजेपी ने दोनों विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. धर्मशाला विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबाला कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण और बीजेपी प्रत्याशी पवन नेहरिया के बीच है. वहीं, पच्छाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गंगु राम मुसाफिर और भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के बीच है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details