हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला उपचुनाव: विशाल नेहरिया ने भरा नामांकन, शांता कुमार समेत पार्टी के अन्य नेता रहे मौजूद - kangra current news

पवन नेहरिया ने धर्मशाला उपचुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिला किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम शांता कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के साथ अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

पवन नेहरिया ने भरा नामांकन

By

Published : Sep 30, 2019, 8:37 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:55 PM IST

कांगड़ा: धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी विशाल नेहरिया ने सोमवार को हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ पूर्व सीएम शांता कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के साथ अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

नामांकन भरने के बाद भाजपा प्रत्याशी विशाल नेहरिया ने कहा कि धर्मशाला उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं और आम जनता में खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर लग रहा है कि इस बार धर्मशाला में विधायक की जीत के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे और भाजपा सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.

वीडियो

विशाल नेहरिया ने कहा कि धर्मशाला में विभिन्न मुद्दे हैं, जिनको जनता और कार्यकर्ताओं के सहयोग से हल करने का प्राथमिकता के आधार पर प्रयास किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि कल तक पार्टी के झंडे और बैनर लगाने वाले कार्यकर्ता को भाजपा हाईकमान ने मौका दिया है. नेहरिया ने टिकट के लिए सीएम जयराम समेत पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने इस दौरान कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर हमेशा से चुनाव लड़ती आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उपचुनाव में दोनों विधानसभा क्षेत्रों से निश्चित तौर पर जीत हासिल करेगी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details